हाल ही में आयोजित एक इवेंट में टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया। जब उनसे पूछा गया कि इस अंदाज को वह ‘अनुपमा’ के किरदार से कैसे जोड़ती हैं, तो उन्होंने साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत अवतार है, न कि अनुपमा का। उन्होंने हंसते हुए कहा, “इवेंट में आने के लिए मैंने खुद ही कपड़े खरीदे हैं।”
अनुज-अनुपमा की जोड़ी पर विचार
इवेंट के दौरान रुपाली ने शो में अनुज (गौरव खन्ना) के किरदार की संभावित वापसी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शो के फैंस #MaAn (अनुपमा-अनुज) की जोड़ी की वापसी की लगातार मांग कर रहे हैं। इस पर रुपाली ने खुशी जताते हुए कहा,
“मुझे यह जोड़ी बेहद पसंद है। अगर गौरव वापस आते हैं, तो सबकुछ और भी खास हो जाएगा।”
‘अनुपमा’ शो का महत्व
रुपाली ने अपने शो ‘अनुपमा’ और अपने किरदार के प्रति गहरा जुड़ाव व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“यह शो और मेरा किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। आज मैं जो भी हूं, वह इस शो की वजह से हूं। यह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।”
2024: एक खास साल
रुपाली ने अपने बीते साल को खास बताते हुए कहा कि वह लगातार काम में व्यस्त रहीं।
“हर दिन सुबह उठकर काम पर जाना और अपने लक्ष्य को पूरा करना मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा। मैं इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं और प्रार्थना करती हूं कि आने वाला साल मेरे और मेरे बच्चों के लिए शुभ हो।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.