Check Webstories
रायपुर: राजधानी रायपुर में 21 दिसंबर को श्री अग्रसेन धाम में आयोजित “भव्य निशान यात्रा” और “विराट भजन संध्या” ने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
21 दिसंबर 2024 भव्य निशान यात्रा
21 दिसंबर को शाम 4 बजे से भव्य निशान यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान श्री श्याम के रथ की शोभायात्रा और मनमोहक झांकियाँ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाली थीं। यात्रा में 56 प्रकार के भोग, सजावट और आराधना की गई। श्रद्धालु इस अवसर पर भगवान श्री श्याम के दर्शन करने के साथ-साथ भव्य संकीर्तन का आनंद भी लेते रहे। इस आयोजन में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में अपनी प्रस्तुति दे चुके हेमन्त बृजवासी और बृजवासी ब्रदर्स भक्ति संगीत की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके अलावा, सुरभि चतुर्वेदी ने भी अपनी प्रस्तुति से आयोजन को और खास बना दिया।
विराट भजन संध्या
21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से तुषार चौधरी द्वारा सत्यनारायण नमन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान अमोल-शुभम पारासर और प्रियांशु मित्तल ने भक्ति संगीत की प्रस्तुतियाँ दीं, जो भक्ति और संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा।
आयोजन का उद्देश्य और प्रमुख योगदान
यह भव्य आयोजन लखदातार सेवा समिति रायपुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें श्री मानवेंद्र सिंह चौहान (कान्हा भैया) और निज मंदिर सेवक परिवार खाटूश्यामजी का विशेष योगदान था। कार्यक्रम में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने भी सहयोग किया, जो 1993 से निर्माण क्षेत्र में सक्रिय है। इसके साथ ही सरोवर पोर्टिको, न्यूज़ प्लस 21 और एशियन न्यूज़ का भी योगदान रहेगा।
सिंघानिया ग्रुप का विशेष योगदान
सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के CMD सुबोध सिंघानिया और MD हर्षित सिंघानिया अपने परिवार के साथ इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। उनका समर्थन और उत्साह कार्यक्रम को और भी भव्य और सफल बनाने में सहायक रहा।
कार्यक्रम स्थल और जानकारी
कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन धाम, रायपुर में किया गया। यात्रा श्री रानी सती दादी मंदिर से श्री खाटूश्याम मंदिर तक गई।
सम्पर्क: पीकॉक मीडिया, 98302 34034
आयोजक: लखदातार सेवा समिति रायपुर
विशेष सहयोगी: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप यह आयोजन विगत रात्रि धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं और दर्शकों ने मिलकर एक अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का अनुभव किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.