Check Webstories
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड, राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 में शामिल हुए..24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड ..अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ पुलिस को बहुत बहुत बधाई देता हूं…आपने 25 साल में ही राष्ट्रपति का सम्मान प्राप्त कर लिया है…. मेरे लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रपति निशान सम्मान मेरे हाथों से छत्तीसगढ़ की जांबाज पुलिस को दे रहा हूं….जनता के प्रति आपके लगाव का धोतक है… छत्तीसगढ़ पुलिस जनता की सेवा कर रही है…नागरिकों के जीवन को सुलभ बनाने मे , नागरिकों की सुरक्षा, नशामुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस दोयम दर्जे पर नही है बल्कि एक नम्बर पर है….छत्तीसगढ़ की पुलिस बल के लिए बहुत बड़ा सम्मान का विषय है… मेरे लिए भी यह सम्मान का विषय है…विगत 5 सालो से छत्तीसगढ़ पुलिस से नक्सलवाद में खात्मे के लिए संपर्क में रहा हु….आपका हौसला ओर आपका जुनून देखकर कहता हूं कि देश के सबसे बहादुर पुलिस बल में से एक है…. सरदार साहब के अदम्य साहस ने इस देश को एक करने का काम किया… नरेंद्र मोदी जी ने सरदार साहब के सपने को पूरा किया… आज देश से 370 हटाए गए…आज देश सरदार बल्लभ भाई को श्रद्धांजलि दे रहा है… छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही…. 15 सालो तक छत्तीसगढ़ ने विकास के नए आयाम में गढ़ा….31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे…. छत्तीसगढ़ जैसे ही नक्सल मुक्त होता है वैसे ही पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त होगा….छ्त्तीसगढ पुलिस ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है… सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है…सबसे पहला राष्ट्रपति निशान पुरुष्कार नेवी को दिया गया था… लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25 साल की सेवा पूरी करने के पहले ही निशान अवार्ड पाया है…बहुत बहुत बधाई देता हूं… कल से छत्तीसगढ़ पुलिस का हौसला बढ़ जाएगा…. नक्सलवादियों से गृह मंत्री ने की बड़ी अपील…. नक्सलियों से अपील है कि देश मे अच्छी सरेंडर नीति है… आइये औऱ मुख्य धारा में जुड़िये….नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ पुलिस की गृह मंत्री अमित शाह ने की जमकर तारीफ…हम सब मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे…..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.