
Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने पीछे छोड़ा है, वहीं ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही कमाल कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अब तक 5 फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में जब भी कोई ब्लॉकबस्टर रिलीज होती है तो उस पर सबकी निगाहें होती हैं लेकिन अगर बात हो ‘पुष्पा 2’ की, तो इस फिल्म का क्रेज अलग ही नजर आ रहा है। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु वर्जन में भी जबरदस्त कमाई की है। चार दिन के अंदर इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक इतिहास बन गया है।
हिंदी वर्जन ने तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ने हिंदी संस्करण में अपनी शुरूआत बेहद शानदार तरीके से की और पहले ही दिन 164 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद से फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। चार दिन के अंदर फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिसमें से सबसे बड़ी हिस्सेदारी हिंदी वर्जन की है, जिसने अकेले 85 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.