Check Webstories
नारायणपुर। नक्सलियों के डम्पिंग यार्ड पर कब्ज़ा : जिले की पुलिस ने थाना सोनपुर -कोहकामेटा के गाँव वाला- पांगुड़ के जंगलों में नक्सलियों के डम्पिंग यार्ड पर कब्ज़ा कर लिया है। सर्चिंग के दौरान यहां मिले हथियारों और सामान
देख कर सुरक्षा बल के जवान भी हैरान हैं। जानकारों की मानें तो पुलिस को इसका इनपुट 2 दिसंबर को मिला था। उसके बाद ये कार्रवाई हुई। जवानों की टीम ने बरामद डम्प सामग्रियों को मौके पर ही सरक्षित तरीके से नष्टीकरण किया।
नक्सलियों के डम्पिंग यार्ड पर कब्ज़ा : जानें पूरा मामला
दरअसल, जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों के उपस्थिति की सूचना 2 दिसंबर को डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी।
सर्चिंग गश्त अभियान के दौरान 3 दिसंबर को ग्राम वाला-पांगुड़ के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया सामान मिला। सुरक्षा बलों को रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली
वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिली। इससे पहले इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। इन सामग्रियों का मिलना जवानों के लिए अत्यंत ही आश्चर्यजनक था।
बरामद नक्सली सामग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण किया गया। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई रही।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
See also Korba Breaking : पिकनिक से लौट रही तेज रफ्तार पिकअप पलटी, हादसे में 1 मासूम की मौत, 25 घायल