Check Webstories
कांकेर : Kanker Breaking : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 बोर की बंदूक और नक्सली सामग्री बरामद की है। यह मुठभेड़ कल कोयलीबेडा इलाके के काकनार और कुरकुंज के जंगलों में हुई।
मुठभेड़ में डीआरजी (District Reserve Guard) और बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों ने हिस्सा लिया। कांकेर पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और बरामद की गई सामग्री के बारे में बताया गया है।
यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की सफलता के रूप में देखी जा रही है, जिससे नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और मजबूती मिलेगी। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर कड़ा संदेश दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.