Check Webstories
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच में केएल राहुल को मिले दो जीवनदान, लेकिन अंत में आउट हुए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने खुद को कैच आउट समझकर पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब स्कॉट बोलैंड ने 8वें ओवर की पहली गेंद डाली और केएल राहुल ने बल्ला चला दिया। उन्हें लगा कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्ताने में गई है। हालांकि, इसी बीच अंपायर ने नो-बॉल का इशारा किया, जिससे केएल राहुल का विकेट गिरने से बच गया।
कैसे बचा केएल राहुल का विकेट?
स्कॉट बोलैंड की गेंद काफी उछली थी और केएल राहुल ने गेंद से बचने के लिए खुद को लाइन से अलग किया, लेकिन फिर भी बल्ला चला बैठे। उन्हें लगा कि गेंद उनके बल्ले से लग गई है और वह बिना देखे पवेलियन की ओर चल पड़े। भारतीय दर्शकों ने राहत की सांस ली, जबकि विराट कोहली डगआउट से मैदान में प्रवेश करने ही वाले थे कि अंपायर ने नो-बॉल का इशारा किया। इसके बाद कोहली और राहुल दोनों अपनी-अपनी जगह लौट गए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी जश्न रोककर अपनी स्थिति पर लौटना पड़ा।रिप्ले में दिखी दिलचस्प सच्चाई
जब टीवी रिप्ले में स्निकोमीटर चेक किया गया, तो पता चला कि गेंद केएल राहुल के बल्ले से नहीं लगी थी। शायद किसी और जगह से आवाज आई और राहुल ने गलत समझा कि गेंद उनके बल्ले से लगी है। यदि नो-बॉल नहीं होती, तो केएल राहुल बिना कारण खुद को आउट करवा लेते।राहुल को मिले दो जीवनदान
यह अजीब स्थिति यहीं खत्म नहीं हुई। उसी ओवर की 5वीं गेंद पर केएल राहुल का कैच उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में छोड़ दिया। इस तरह से केएल राहुल को एक ही ओवर में दो जीवनदान मिले। हालांकि, उन्होंने दोनों का ज्यादा फायदा नहीं उठाया और 63 गेंदों में 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। यह घटना क्रिकेट में किस्मत और संयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बनी, जहां केएल राहुल ने दो जीवनदान मिलने के बावजूद ज्यादा रन नहीं बना सके।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.