Check Webstories
Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result : महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. इसके अलावा इन रुझानों मेम झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन आगे है.
कराड दक्षिण से बीजेपी के अतुलबाबा सुरेश भोसले 15892 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सरायकेला से JMM के गणेश महली 9823 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कोपरी-पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं.
नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं.
बारामती सीट से अजित पवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालिदास कोळंबकर 31382 वोट से आगे चल रहे हैं.
माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत 5692 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रत्नागिरी से शिवसेना (शिंदे) के उदय सामंत ने 12757 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
कोल्हापुर साउथ से अमल महादेवराव महादिक 23305 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चालीसगांव विधानसभा सीट से मंगेश रमेश चव्हाण 19032 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जामनेर विधानसभा सीट से गिरीश दत्तात्रेय 32931 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कल्याण-पूर्व विधानसभा सीट से सुलभा गणपत गायकवाड 11986 वोटों से आगे चल रही हैं.
झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन 20995 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जामा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश मुर्मू 12672 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गांडेय विधानसभा सीट से बीजेपी की मुनिया देवी 7093 वोटों से आगे चल रही हैं.
वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.
धनबाद विधानसभा सीट से राज सिन्हा 12 हजार 881 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रांची से चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह 5631 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बोरियो विधानसभा सीट से धनंजय सोरेन 4827 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन 5908 वोटों से आगे चल रहे हैं.
डोंबिवली विधानसभा सीट से रवींद्र चव्हाण दत्तात्रेय 17 हजार 171 वोटों से आगे चल रहे हैं.
डुमरी विधानसभा सीट से JMM की बेबी देवी 7 हजार 518 वोटों से आगे चल रही हैं.
जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के इरफान अंसारी 8 हजार 266 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदीप यादव 10 हजार 796 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस की श्वेता सिंह 15 हजार 702 वोटों से आगे चल रही है.
तोरपा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुदीप आगे चल रहे हैं.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.