Rajnandgaon News : देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं : एक हाथ नही होने के बावजूद खेल रहा राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता...देखें वीडियो
राजनांदगांव : Rajnandgaon News : इस देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है राजनांदगांव में राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है प्रतियोगिता में मिजोरम के खिलाड़ी है जिनका नाम हरित पुईया जिनका एक हाथ नहीं है उसके बाद भी मिजोरम की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।और मिजोरम की तरफ से एक हाथ से बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
दिग्विजय स्टेडियम प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया की बड़ी गर्व की बात है कि एक खिलाड़ी जो मिजोरम का है जिसका नाम हरित पुईया है और अपने तहसील जिला और सब जगह खेलते हुए मिजोरम प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हरित पुईया सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का कारण है जो एक हाथ से जटिल बास्केटबॉल खेल को खेल रहा है और मिजोरम का प्रतिनिधित्व कर रहा है
