Hamirpur News 7 सालों से खुद के जिंदा साबित करने सबूत लेकर दर-दर भटकता बुजुर्ग...जानें पूरा मामला
Hamirpur News : हमीरपुर : हमीरपुर मेरापुर निवासी जिंदा बुजुर्ग को विभाग ने वृद्धा पेंशन बंद कर मृत घोषित कर दिया, सरकारी अभिलेखों में मृत दर्शाया जा चुका 70 साल का
बुजुर्ग पिछले सात सालों से खुद के जिंदा होने के सबूत लेकर अफसरों के पास घूम रहा है, अभिलेखों में मृत होने की वजह से उनका सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना हो चुका है बंद,
आपको बता दे ये पूरा मामला जनपद हमीरपुर मुख्यालय के मेरापुर का है, जहां मेरापुर निवासी भिक्खू ने बताया कि उसे वर्ष 2017 में सरकारी अभिलेखों में मृत दर्शाकर वृद्धावस्था की पेंशन बंद कर दी गई थी
उस दिन से लेकर आज तक वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं बचा, जिसके पास बुजुर्ग न गया हो, लेकिन अभी तक इस त्रुटि को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिसकी वजह से उसकी पेंशन बंद है
भिक्खू ने बताया कि पांच सितंबर 2017 को तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिश्चंद्र प्रसाद ने कुरारा बीडीओ को आदेशित किया था कि उससे नया आवेदन पत्र भरवाकर पेंशन बहाल करें, लेकिन इस आदेश का भी आजतक पालन नहीं किया गया है।
