Chhattisgarh News : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर लगा ग्रहण...पढ़े पूरी खबर
Chhattisgarh News : महासमुंद : महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर लगा ग्रहण । जिले के 183 धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा धान खरीदी प्रभारी व समिति प्रभारी के पद में नहीं रहने दिया इस्तीफा जिला सहकारी कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा इस्तीफा।
03 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ कर रहा है अनिश्चितकालीन आंदोलन। 72 घंटे के भीतर शीघ्र धान का उठाव, भंडारित समस्त धान का 28 फरवरी तक मार्कफेड द्वारा उठाव, समिति के शॉर्टेज निरंक होने पर 2.5% समिति को और 2.5% खरीदी में कार्यरत कर्मचारियों
को देने, परिवहन स्तर पर होने वाली कमी की वसूली मार्केफेड और परिवहनकर्ता द्वारा करने कर रहे हैं मांग। प्रदेश सहित जिले में 14 नवंबर से शुरू होनी है समर्थन मूल्य में धान की खरीदी। धान खरीदी में प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ा कर देगा कर्मचारियों का यह इस्तीफा। किसानों को होने वाले नुकसान के लिए शासन प्रशासन को बताया जिम्मेदार।
Jharkhand News : साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जितायें…जानें किसने कहां ऐसा
