मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने CM डॉ. मोहन यादव का किया स्वागत,
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम डॉ. मोहन यादव का किया स्वागत राज्योत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं सीएम मोहन शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया मुख्यमंत्री साय ने उन्हें मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर साय ने उन्हें शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना
दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे हैं, जो 4 से 6 नवंबर तक नया रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर डॉ. यादव को मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी राज्योत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की शिल्पकला और स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा
