Check Webstories
President CG Visit : रायपुर : राष्ट्रपति सुरक्षा की कमान संभालेंगे रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा दूसरे जिलों के अफसरों और बल को बुलाया गया रायपुर राष्ट्रपति सुरक्षा के लिए 8 DIG और करीब 10 एसपी रैंक के अफसर होंगे तैनात एडिशनल SP सहित DSP रैंक के दो दर्जन से अधिक अफसर करेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉकड्रिल भी कर रहा है पुलिस प्रशासन
रायपुर में राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा इस सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सुरक्षा के लिए अन्य जिलों के अधिकारियों और बलों को भी बुलाया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 8 DIG और लगभग 10 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा, एडिशनल SP और DSP रैंक के दो दर्जन से अधिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह सभी तैयारियां राष्ट्रपति की आगामी यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए की जा रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.