Raipur South By-Election : कौन हैं कांग्रेस दावेदार आकाश शर्मा....?
Raipur South By-Election : कांग्रेस ने इस बार रायपुर दक्षिण की जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को सौंपी बता दे भाजपा ने भी पूर्व सांसद सुनील सोनी को बनाया है दक्षिण से प्रत्याशी
अब प्रदेश की दोनों ही राजनीतिक दलों ने मैदान में उतारे अपने अपने दावेदार प्रदेश में रायपुर दक्षिण के लिए 13 नवंबर को होगे मतदान और 23 नवंबर को परिणाम की होगी घोषणा
Raipur South By-Election : रायपुर : कांग्रेस दावेदार आकाश शर्मा : छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले आकाश शर्मा ने 2007 में NSUI का दामन थामा.
2011 में संगठन चुनाव लड़कर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष बने.
2014 में नई ऊर्जा के साथ प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और 1400 से अधिक वोट से NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बने.
2014 में राज्य में बंद पड़े छात्र संघ चुनाव को शुरू करने की मांग को लेकर सभी विवि की तालाबंदी की.
2015 में रोजगार के अवसर को आउटसोर्सिंग के खिलाफ आंदोलन किया.3 दिन की जेल यात्रा की. जिसके बाद आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
2016 में बीजेपी सरकार के दौरान छात्र संघ चुनाव ने NSUI ने राज्यभार में 300 से अधिक कॉलेजों में जीत हासिल की..जो उनकी एक बड़ी उपलब्धि बनी.
वही 2016 में 13 सूत्रीय मांग को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन रैली के रूप में विधानसभा का घेराव किया.
2016 में NSUI के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य के अध्यक्ष के रूप में सम्मान मिला.
आकाश शर्मा के लिए साल 2017 सबसे खास रहा.
Raipur South By-Election
आकाश शर्मा के नेतृत्व में लड़ा गया छात्र संघ का चुनाव में राज्य भर के 75 प्रतिशत से अधिक कॉलेजों में जीत हासिल की.
2017 में ही NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए गठित चयन समिति का सदस्य बनाया गया.
उसी साल उन्होंने बस्तर में आमचो हक छात्र सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमें राहुल गांधी ने शिरकत की थी.
2017 में ही उन्हें NSUI का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया.
2018 में जब छग में विधानसभा चुनाव आए तब संगठन ने आकाश शर्मा के कार्यों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर NSUI का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
2018 में जब विधानसभा में परिवर्तन की लहर चलाने में तत्कालीन बीजेपी सरकार के खिलाफ विकास खोजों यात्रा के सह संयोजक बनाए गए.
2019 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब आकाश शर्मा को न्याय यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई.
2022 में आकाश शर्मा के पास मौका आया कि वह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़े. वहीं 3,45,449 वोट की बढ़त के साथ देश में सर्वाधिक बढ़त से प्रदेश अध्यक्ष के पद का चुनाव जीता
