Balod News : बेरहम पति ने हाथ और पैर बांधकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
Balod News : बालोद : बालोद जिले के पुरुर थाना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बेरहम पति ने अपने पत्नी के हाथ और पर को बांधकर उसे मौत के घाट उतार दिया….मामला चिटौद गांव का है…
जहां के रहने वाले अर्जुन राम मंडावी अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था…. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था इसी तरह बीती रात 11 बजे पत्नी के चरित्र को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ….
इसके बाद अर्जुन ने अपनी पत्नी का हाथ और पर पलंग में बांध दिया…. और फिर अपने पास रखे गमछे से अपनी पत्नी का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया…. इसके बाद घटना की सूचना गांव के कोटवार ने पुरुर थाने में दी….
आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई…ये 6 हॉस्पिटल शामिल
