Chandauli UP News
Chandauli UP News : चंदौली : एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट मॉडल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं।
सरकार परिषदीय विद्यालयों के बदतर हालात में सुधार लाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।जिससे कि विद्यालयों के दशा और दिशा में सुधार किया जा सके।
लेकिन कुछ लापरवाह अध्यापक सरकार के मंसा को पलीता लगा रहे हैं। लापरवाह अध्यापकों के द्वारा खुलेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन व्रत साधे हुए हैं।
दरअसल पूरा मामला शहाबगंज बीआरसी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेहरा,, का है जहाँ कार्यरत अध्यापक कभी भी समय से स्कूल नहीं जाते हैं।
जब पत्रकारों की टीम स्थलीय सत्यापन करने विद्यालय पहुँची तो स्कूल अलग ही नजारा देखने को मिला। सुबह के 09 बज रहे थे। एक भी अध्यापक स्कूल में मौजूद नहीं थे।
और बच्चे गुरुजी के गैर मौजूदगी में प्रेयर करते हुए मिले। जबकि सुबह 09 बजे विद्यालय खोलना है और दोपहर 03 बजे बन्द करना है। जब स्कूल में मौजूद बच्चों से बात की गई
Chandauli UP News
तो बच्चों ने बताया की हम लोग रोज प्रेयर करवाते हैं। गुरुजी ने प्रेयर की जिम्मेदारी बच्चों को बराबर में बाट रखी है। कभी आठवी क्लास के बच्चे प्रेयर करवाते हैं तो कभी छठवी क्लास के बच्चे प्रेयर करवाते हैं।
हालांकि स्कूल में दो अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। जिसमे एक महिला अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक है। हालांकि प्रधानाध्यापक श्याम कुमार प्रेमी 09 बजकर 10 मिनट पर विद्यालय पहुंचे और अपनी स्कूटी सीधे 08 वी क्लास के रूम
में खड़ी कर दी। जैसे ये क्लास रूम न होकर गुरुजी की गाड़ी का पार्किग स्थल हो। हालांकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा का अस्तर बिल्कुल ही निम्न स्तर का देखने को मिला। छठवी व आठवी क्लास के बच्चों को देश के राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और ना ही अपने प्रदेश का नाम बता पाए। अब गुरुजी बच्चों को किस तरह से शिक्षित कर रहे हैं ये तो साफ दिख रहा है। चन्दौली में सर्व शिक्षा अभियान की दम तोड़ती तस्वीर है
ये विद्यालय, नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य को उनके गुरुओं द्वारा कुचलने का गवाह है विद्यालय। क्या ऐसे लापरवाह अध्यापकों के ऊपर की जाएगी कार्यवाही।
जब मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं कि जाएगी। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
