Rajnandgaon News : मंदबुद्धि ने सिलेंडर ब्लास्ट कर अपने ही घर में लगाई आग
Rajnandgaon News : राजनांदगांव : राजनांदगांव के ब्राह्मण पारा में मंदबुद्धि द्वारा छत से सिलेंडर नीचे फेंका गया जिससे सिलेन्डर फटने से अफरा तफरी मच गई,हलाकि कोई जान माल का नुकसान नही हुवा… एक मंद बुद्धि व्यक्ति ने अपने किराये के घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे घर पर रखे सिलेंडर फट गया, सिलेंडर फटने घर और पड़ोस में लगी भीषण आग से पड़ोस का गोदाम भी जल गया
जिसके कारण मोहल्ले में अफरा तफरी का मौहोल बन गया, मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया…लेकिन घर पर रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.
..वही पुलिस और पड़ोसियों के मदद से दिमागी रूप से अस्वस्थ्य युवक को पकड़ कर देवादा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया…वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है…
