
Why Did Bigg Boss Fame Sana Khan Break Down?
मुंबई। क्यों रो पड़ी बिग बॉस फेम सना खान : पूर्व अभिनेत्री सना खान ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट के मौके पर अचानक भावुक हो गईं। उनकी बड़ी -बड़ी आँखें बरबस ही बरस पड़ीं।
सिसकियों पर काबू पाते हुए अभिनेत्री ने बताया कि वो हमेशा से धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती हैं। यही कारण है कि उन्होंने फिल्मों से सन्यास ले लिया था।
क्यों रो पड़ी बिग बॉस फेम सना खान
वो यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने शादी भी कर ली थी। अपने कार्यकाल के लिए बिग बॉस में मशहूर हुई सना खान ने बताया अपने बीते हुए जीवन में भारी आए बदलावों को स्मरण करते हुए अपने आप में चल रहे अपराध भावना को व्यक्त कर रही थी जो अभी उनके मन में है।
सना खान ने अपने अंदर आए बदलाव को याद की, की एक साधारण घर की लड़की जो कॉलेज में कैसे सलवार पहनती थी और मंच में आने पर ग्लैमरस बैकलेस कपड़े पहने लगी।
कौन है सना खान:
सना खान एक भूतपूर्व भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और नर्तकी है। इनका जन्म 21 अगस्त 1988 ,(आयु 36 वर्ष) में धारावी मुंबई में हुआ था। सना खान बॉलीवुड से टॉलीवुड में काम कर चुकी। सना ने 2020 में मुक्ति अनस से शादी कर ली ।
कैसे सूट पहनने से ग्लैमरस बैकलेस कपड़े पहनने की कहानी:
सना रोते हुए बोली मैं समझ ही नहीं पाई कि मैं एक घरेलू लड़की सलवार कमीज पहन कर तेल लगाकर कॉलेज जाने वाले से मैं कब शॉर्टकट और बैकलेस स्टेज पर पहुंच गई
मैं समझ ही नहीं पाई इन सब चीजों को। जब पीछे मुड़कर देखा तो जीवन में ऑपोजिटा अक्सर उन्हें रुलाती है क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों में आपराधिक भावना उनके ऊपर भारी पड़ता है।
रुबीना दिलैक ने क्यों की प्रशंसा :
सब की बातों को सुनकर सना को संभालते हुए कहा कि आध्यात्मिकता को अपनाना वह भी छोटी सी उम्र में प्रशंसनीय बात है। रुबीना कहती है
कि कैसे साना के फैसले ने अपने आप के साथ कई लोगों को प्रेरित किया जो उसने कम उम्र में अपना लिया वह मैं अब जाकर अपना रही हूं।
IND vs BAN live score : भारत के 6 दिग्गज पैवेलियन लौटे, खाते में आए सिर्फ 176 रन
क्यों सफलता के बाद भी खुश नहीं सना:
सना ने बताया सफलता के बाद भी उन्हें उलझन और दुख का सामना करना पड़ा सना ने बताया नई कर जैसी भौतिक संपत्ति भी स्थाई खुशियां नहीं दे पा रही।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.