Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर : जैसे जैसे निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे निगम मंडलो मे नियक्तियों की कवयाद तेज होती जा रही है.. बताया यह भी जा रहा है कि हाल ही मे सीएम साय समेत् दोनो उपमुख्यमंत्री दिल्ली दौरे मे गए थे …
जहाँ आलानेताओं से मुलाकात हुई थी…जिसके बाद निगम मंडलो की नियुक्तियो पर सहमति बन गई है …ऐसे मे जल्द ही नेताओं को निगम मंडल जिम्मेदारी मिल सकती है …
बतादे कि बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक निगम और मंडलों में नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं… सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव आ गया और आचार संहिता लग गई.. ऐसे में सभी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए…
अब लोकसभा का चुनाव निपट चुका है…साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर भी जो कवायद चल रही थी, उस पर फिलहाल विराम लग सकता है …जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 3 अगस्त को आने वाले हैं…
यहां पर प्रदेश संगठन की बैठक के बाद कभी भी प्रमुख निगम, मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी… हलाकि मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा
Chhattisgarh News
बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ प्रमुख निगम और मंडलों में नियुक्ति की जाएगी… ऐसा होने से कार्यकर्ताओं के साथ जिनकी नियुक्ति होगी, उनमें ऊर्जा का संचार होगा और वे ज्यादा उत्साह के साथ नगरीय निकाय कर उप चुनाव में काम करेंगे…
इसी के साथ बचे हुए निगम, मंडलों के लिए भी कार्यकर्ताओं में उत्साह और उत्सुकता रहेगी कि इनमें कितनी नियुक्तियां होंगी…जानकारी के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि दक्षिण मे होने वाले उपचुनाव के लिए कई दावेदार अपनी ताल ठोक रहे है
Kanker Breaking : नशे में धुत अस्पताल में बैठे डॉक्टर ने मासूम का इलाज करने से किया इनकार….
,ऐसे मे उन्हे भी निगम मंडल मे जगह देकर शांत किया जा सकता है …बताते चले कि जिनके नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें प्रदेश संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पहले गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष रह चुके भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश महामंत्री और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,
महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, संदीप शर्मा, विकास मरकाम, अमित चिमनानी, लक्ष्मी वर्मा, सौरभ सिंह, जगन्नाथ पाणिग्रही, नीलू शर्मा के नाम प्रमुख हैं…
इधर निगम मंडलो की नियुक्ति और प्रभारी के दौरे को लेकर अरुण साव ने कहा कि प्रभारी सतत आते रहते है .. संगठन कल आगे बढ़ाने का काम करते है
