MP News : चीखता चिल्लाता किसान…जानें पूरा मामला

MP News : चीखता चिल्लाता किसान...जानें पूरा मामला

MP News : चीखता चिल्लाता किसान एमपी के जबलपुर का है, वह बता रहा है कि उसके जैसे सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई, लेकिन आजतक कभी किसी पर कोई ठोस कारवाई नहीं हुई,

प्रशासन किसानों की गर्दन मरोड़ने का काम करता है,जब बात बड़े लोगो के खिलाफ की आती है तो बड़ी अटैची चल जाती है, हम लोग पांच साल से भोग रहे सरकार हमारी सुनवाई क्यों नहीं करती??

पूर्व मंत्री संजय पाठक की जियोमिन इंडस्ट्रीज के जहरीले पानी से बर्बाद हुई किसानों की सैकड़ों एकड़ धान

दरअसल पूरा मामला जबलपुर के गोसलपुर खिन्नी रोड स्तिथ जियोमीन इंडस्ट्रीज का है जहां, जियोमिन् इंडस्ट्रीज वाशिंग प्लांट का गंदा मलबा और पानी किसानों की नहरों में छोड़ दिया गया , जिससे सैकड़ों एकड़ की धान बर्बाद हो गई,

खिन्नी रोड पर जियोमिन कंपनी का प्लांट का गंदा और मटमैला पानी प्लांट के आगे बने तालाब में स्टोर होता है। प्लांट प्रबंधन ने तालाब में स्टोर खनिजयुक्त पानी को कच्ची नहर में छोड़ दिया।

MP News

कच्ची नहर के कई जगह से फूटने पर गंदा और मटमैला पानी धर्मपुरा, हृदय नगर के करीब 70 किसानों के खेतों में मलबा भर गया। खनिज युक्त पानी के साथ मलबे की परत जम गई। जिससे रोपा बर्बाद हो गया।

वहीं सूचना मिलने पर प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा, पटवारी रिर्पोट बना रहे है लेकिन यह देखना होगा कि क्या किसानों को न्याय मिलता है या फिर हरबार की तरह किसान जो आरोप प्रशासन पर लगा रहे है वह सच साबित होते है।

फिलहाल इस पुरे मामले को लेकरकिसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे,मांग कर रहे उन्हें मुआवजा मिले, किसानों की नहरों पर भी जियोमिन फैक्ट्री का कब्जा हटाया जाएं जिससे वह शांति से खेती कर सकें।

See also  MP News : विभागों के मनमर्जी खर्च पर वित्त ने लगाई रोक....

Sagar Triple Murder Case : 2 मासूम बेटियो के साथ पत्नी की खून से लथपथ लाश देख कर उड़े पति के उड़े होश

किसानों ने कहा यदि सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो जियोमिन फैक्ट्री बंद करा दे।प्रदूषण बोर्ड और माइनिंग एक्ट की उड़ाई जा रही धज्जियां

जियोमिन इंडस्ट्रीज के भारी वाहनों ने रोड की धज्जियां उड़ाने और प्रदूषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है,आसपास स्कूल भी है बच्चों को कीचड़ से सनी सड़को पर जान हथेली में रखकर आते जाते है।स्थानीय किसानों और आम जन की मांग है यह फैक्ट्री बंद कराई जाएं।।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: