Check Webstories
Mor Sangwari Scheme : रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं को भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बंद कर दिया है।।वहीं कुछ योजनाओं का नाम बदल दिया है…
इसमें मोर संगवारी योजना भी शामिल है, जिसे प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जा रहा है… ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें… वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गई है…
4 नवगठित नगर पालिकाओं में ’’मोर संगवारी’’ योजना का विस्तार
मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, पंडरिया और लोरमी में मिलेगा ’’मोर संगवारी’’ योजना का लाभ
नागरिक घर बैठे ले सकेंगे 27 सेवाओं का लाभ
शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने योजना
’’मोर संगवारी’’ अपांइटमेंट मोबाइल एप भी लॉन्च
दरअसल, डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राज्य की चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में “मोर संगवारी” योजना का विस्तार किए… उन्होंने लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में चारों नई नगर पालिकाओं में योजना का शुभारंभ किया..
शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने कार्यक्रम में ’’मोर संगवारी’’ अपांइटमेंट मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया.. ’’मोर संगवारी’’ सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.. साथ ही तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएगी…
बता दें कि…पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मोर मितान योजना शुरू की गई थी…योजना की शुरुआत 1 मई 2022 को भूपेश सरकार ने की थी, इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, अन्य 13 नागरिक सेवाएं घर बैठे दिए जा रहें थे …
Mor Sangwari Scheme
वहीं विष्णुदेव साय सरकार द्वारा आमजनों तक सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में ’’मोर संगवारी’’ योजना संचालित की जा रही है। इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है… सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं तथा दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है… ’’मोर संगवारी’’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है…ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित की जा रही हैं.. …मोर संगवारी योजना के विस्तार पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने तंज कसते हुए कहा कि योजनाओं का नाम बदलना सरकार के मानसिक दिवालियापन पर को दर्शाता है… जब रचनात्मक कुछ कर नहीं पाते हैं, तो पुरानी सरकार के योजनाओं के नामो में बदलाव करते हैं। Mahadev Satta New Website : अलग-अलग नाम से नई वेबसाइट बनाकर सट्टेबाजी का खेल शुरू पिछली सरकार ने तमाम तरह के दस्तावेज लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने 6 महीने से इसे बंद कर दिया गया। प्रदेश में सरकारी विभागों में काम करने की संस्कृति ही बंद हो गई है… बहरहाल, मोर संगवारी योजना के माध्यम से नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उपलब्ध कराएं जा रहें हैं… राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच अब देखना होगा इस योजना की वास्तविक लाभ हितग्राहियों को कितना मिल पाता है…??Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.