Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh News : बुरहानपुर : बुरहानपुर का आजाद नगर में रहने वाला चांद खा का कोई नहीं ,
अपने होते हुए भी उसे दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है
चांद खान पेशे से मध्य प्रदेश रोडवेज में ड्राइवर था किंतु मध्य प्रदेश रोडवेज
बंद होने के बाद वह बेरोजगार हो गया और दर-दर की ठोकर खाने को
मजबूर हो गया उसकी दो बेटियां और एक बेटा होने के बावजूद उसे कोई
घर में रखने को तैयार नहीं अब बहू बेटों ने भी उसे घर से बाहर छोड़ दिया
Rajnath Singh Tweet : आतंकवाद विरोधी अभियान पर रक्षा मंत्री का ट्वीट….जानें क्या कहां
अब वह इधर-उधर घूम कर अपना जीवन यापन कर रहा है उसे न्याय की
दरकार है और अब वह इस दरकार के चलते कलेक्ट्रेट
कार्यालय में कलेक्टर भव्या मित्तल से गुहार लगाने पहुंचा है ।
कहते हैं जब कोई अपना होता है तो उसे किसी से डर नहीं लगता लेकिन
Madhya Pradesh News
अपने ही जब उसे ठुकरा देते हैं तो वहां दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर
हो जाता है ऐसा ही मामला बुरहानपुर के आजाद नगर में देखने को मिला है
जहां चांद खां अपनी दो बेटियों और एक बेटे के होते हुए भी अकेला
महसूस कर रहा है उसका अपना अब कोई नहीं उसे भरण पोषण के
लिए भी कोई सहायता नहीं करता ऐसे में बुजुर्ग क्या करें उसे शासन
प्रशासन से उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा अब चांद खान कलेक्टर
कार्यालय पहुंचकर भव्या मित्तल कलेक्टर से गुहार लगाने को मजबूर
Chhattisgarh News : राजस्व विभाग में हड़ताल का दौर
और न्याय के लिए और अपने इस बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है।
जब संबंध में एडीएम वीर सिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि
इस प्रकार के केस एसडीएम कार्यालय में पंजीबद्ध होते हैं और उसकी
संपूर्ण जांच कर बुजुर्गों को परिवार से भरण पोषण दिलाया जाता है
और न मानने पर जिनके आश्रित बुजुर्ग होते हैं उनके खिलाफ
दंडात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजा जाता है शिकायत
मिलने पर तुरंत ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
