Check Webstories
Trinetra Camera Scheme
राजनांदगांव, देवाशीष Trinetra Camera Scheme : राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार धीरे-धीरे विकास के काम में तेजी ला रही है। पिछले चार-पांच सालों में अपराध की संख्या काफी बढ़ चुकी है और वर्तमान सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाना चाहती है UP Crime News : हैवान प्रेमी की शर्मनाक करतूत, पहले दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर…किया ब्लैकमेल Trinetra Camera Scheme : अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस को संसाधन संपन्न बनाए जा रहा है। पुलिस को संसाधन संपन्न बनाने के लिए राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में त्रिनेत्र कैमरा योजना चालू की गई। राजनांदगांव में ट्रैफिक सिग्नल कैमरा योजना के बाद राजनांदगांव की सुरक्षा चलकचौबन्द हो जाएगी।Trinetra Camera Scheme
राजनांदगांव के सभी एंट्री पॉइंट में अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। राजनंदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया त्रिनेत्र योजना के तहत ट्रैफिक सिगनलों में कुल 385 नए कैमरे लगाए जाने वाले हैं साथ ही साथ 150 पुराने कैमरे को सुधर जाएगा। Trains Canceled : ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, 12 से 16 जुलाई तक की कई ट्रेनें रद्द 7 जगह नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा चुके हैं अब ट्रैफिक सिग्नल में कोई भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा तो तुरंत उसकी खबर कंट्रोल रूम में तुरंत पहुंच जाएगी। आने वाले समय में अपराध को कम करने में अत्याधुनिक कैमरे मदद करेंगेDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.