Pandit Laxmikant Dixit Passes Away
Pandit Laxmikant Dixit Passes Away : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन हो गया है. लंबे समय से बीमारी से लड़ रहे थे उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पुजारी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मंगलागौरी से निकली जाएगी
UP Farrukhabad Breaking : एसपी विकास कुमार का तबादला एक्सप्रेस जारी…..
Pandit Laxmikant Dixit Passes Away : पंडित वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे. इस विश्वविद्यालय की स्थापना काशी नरेश के सहयोग से की गई थी. आचार्य की गिनती काशी में यजुर्वेद के बड़े विद्वानों में की जाती हैं
इतना ही नहीं लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा पद्धति में भी सिहस्त माने जाते थे. लक्ष्मीकांत दीक्षित ने वेद और अनुष्ठानों की दीक्षा अपने चाचा गणेश दीक्षित भट्ट से ली थी.
CG Today News : बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव परेशान
मूल रूप से महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के जेऊर के रहने वाले लक्ष्मीकांत दीक्षित का परिवार कई पीढ़ियों पहले काशी में आ कर बस गया था. उनके पूर्वजों ने नागपुर और नासिक रियासतों में भी धार्मिक अनुष्ठान कराए हैं.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.