Check Webstories
Mohan Yadav Road Show : बुरहानपुर पहुंचे मोहन यादव ने रोड शो के पश्चात जनता का आभार माना और यादव समाज के ईश्वर यादव ,सुभाष यादव के घर सुख के पल बिताए।
Mohan Yadav Road Show : बुरहानपुर : आभार मानते हुए कमल तिराहे पर कहा कि यह कांग्रेसियों के यहां सारे के सारे लोग जमानत पर है, कांग्रेस के नेताओं को लुटेरा कहा और कहा कि यहां इंडिया गठबंधन वालों पर सभी पर मुकदमे चल रहे हैं यदि हम बात करें तो सोनिया गांधी भी जमानत पर Bhilai Breaking News : दुर्ग लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान….वीडियो Mohan Yadav Road Show : राहुल गांधी जमानत पर, प्रियंका गांधी जमानत पर ,ममता बनर्जी का भांजा जमानत पर, लालू यादव का परिवार जमानत पर ,यह सब के सब जमानत पर ही चल रहे हैं यह गांधी परिवार पूरा का पूरा झूठ बोलता है यह किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए वोट मांगते हैं क्योंकि बाप के बाद बेटी ,बेटी के बाद , बेटा, बेटे के बाद बहु ,बहु के बाद फिर बेटे की लिए कह रहे हैं कि लोकतंत्र बचाना है जबकि ऐसा नहीं है लोकतंत्र क्या एक परिवार से ही होता है, वही यह भी कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी से पहले हम 70 साल तक कांग्रेस के हाथ में खेलते रहे और त्राहि में ताहि माम करते रहे ,और यह केवल मुसलमानों का लाभ उठाते रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अंसारी परिवार के साथ बातचीत की अंसारी परिवार PM Modi Mission Malwa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिशन मालवा पर…. ने भी कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जो भी होगा हम उसे शिरोधारी करेंगे और आज 70000 अंसारियां ने कोर्ट के उसे फैसले का स्वागत किया और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में सारे मुस्लिम मौलवी और अंसारी शामिल हुए नहीं हुई तो केवल कांग्रेसी नहीं हुए।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.