Chardham Yatra 2024 Special
Chardham Yatra 2024 Special
Chardham Yatra 2024 Special :देहरादून : आगामी 10 मई से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। अक्षय तृतीया के पर्व पर 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को विधि विधान के साथ खोले जाएंगे।
Government Job Requirement : सरकारी नौकरी पानें का बढ़िया मौका…. ऐसे करें आवेदन
Chardham Yatra 2024 Special : मंदिर के कपाट जब खुलेंगे, उस दौरान हेलीकॉप्टर से आसमान से जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की जाएगी। कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा, पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान
करती है। यह यात्रा गुप्तकाशी से फाटा गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचती है। चार दिन की इस भव्य एवं दिव्य डोली यात्रा में देश-विदेश से हजारों की संख्या में बाबा के भक्त शामिल होते हैं। इस दौरान ये श्रद्धालु वेदमंत्रों की ध्वनि, भजन- कीर्तन एवं बाबा केदानाथ के
Elvish Yadav snake case : फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें…जानें मामला
जयघोष के गगनभेदी नारों के बीच उत्सव डोली यात्रा को केदारनाथ धाम लेकर जाते हैं। बाबा केदार की उत्सव डोली यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को ‘मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम’ का आयोजन करने
वाले सेवादारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भंडारे को उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
