CM Yadav Statement
CM Yadav Statement : भोपाल : बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदेंगे- मुख्यमंत्री बारिश से फसल खराब को लेकर किसानों को दी बड़ी राहत मुख्यमंत्री का बयान असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए किसानों का जो गेहूं भीग गया है
CM Yadav Statement : उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी तब भी हम उसे खरीदेंगे खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है तो उसका सर्वे कराकर उसको मुआवजा देंगे पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी
