BJP Madhya Pradesh : 6 अप्रैल को बीजेपी करेगी बड़ा धमाका...मामला क्या हैं जरुर जानें...
BJP Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में बीजेपी बड़ा धमाका करने वाली है। इस धमाके के बाद मध्य प्रदेश के सियासत में खलबली मच जाएगी। वीडी शर्मा ने 6 अप्रैल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की ज्वाइनिंग टोली लगातार एक्टिव है। वीडी शर्मा ने कहा है कि 6 अप्रैल को 1 लाख लोग बीजेपी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को 1 लाख लोग बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
BJP Madhya Pradesh : वीडी शर्मा के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। इन 1 लाख लोगों में कितने कांग्रेस पार्टी के होंगे इसकी खुलासा नहीं हुआ है। इतना तो तय है कि इन 1 लाख लोगों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर होंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए यह बुरी खबर है। इसके पहले भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
कमलनाथ के कई वफादारों ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं 6 अप्रैल को कांग्रेस मे एक बड़ी बैठक होने जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठित इंडिया गठबंधन से मध्य प्रदेश से संबंधित राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक 6 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने जा रही है।
बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर वृहद चर्चा होगी। इस बैठक में इंडिया गठबंधन से संबद्ध समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी और एनसीपी दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।
बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर इन सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों से दूरभाष पर चर्चा कर उनकी स्वीकृति भी ली जाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से आमंत्रण पत्र भेज दिए गए है। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भी इंडिया गठबंधन की बैठक भोपाल में होने वाली थी.
लेकिन तब यह बैठक रद्द हो गई थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव के चलते एक बार फिर से बैठक आयोजित की गई है। इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी 29 सीटों पर प्रचार के साथ-साथ दूसरी रणनीतियां भी तैयार करेगा.
जिसमें सबसे अहम किस नेता का किस सीट पर प्रचार कराया जाए, इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन मध्य प्रदेश में भी हुआ है, जिसके तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी है. ऐसे में सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव भी इस बैठक में शामिल होंगे।
