नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के असर से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला, और ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। सुबह 9:17 बजे BSE सेंसेक्स 451.48 अंक या 0.55% बढ़कर 82,308.96 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 भी 145.60 अंक या 0.58% बढ़कर 25,321.00 पर ट्रेड कर रहा था।
Share Market Today: ओपनिंग वेल में ऑटो सेक्टर के ट्रेड में बड़ी कंपनियों के शेयरों का मिला-जुला प्रदर्शन दिखा। मारुति सुजुकी का शेयर 2.19% गिरकर 14,907.80 पर था, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लगभग फ्लैट था और 0.03% गिरकर 3,393.20 पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ, हुंडई का शेयर 0.12% बढ़कर 2,176.00 पर था और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) 1.01% बढ़कर 344.00 पर मजबूती दिखा रहा था।
Share Market Today: इंडिया-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच डील के बाद, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,857 के मुकाबले 81,892 पर खुला। इसके बाद बाजार में तेजी बढ़ी और सेंसेक्स ने तेजी से उछलकर 82,503 के स्तर तक पहुंच गया, यानी इसमें 646 अंक की बढ़त हुई।
