MP News : छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले में पुलिस ने गोमांस तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं महाराष्ट्र से 33 किलोग्राम गोमांस लाकर स्थानीय स्तर पर खपाने की तैयारी में थीं।
MP News : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मासूम कुरैशी और सिमरन कुरैशी, निवासी टेकड़ी वार्ड, पांढुर्ना के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों महिलाएं महाराष्ट्र के वरुड़ क्षेत्र से अवैध रूप से गोमांस लेकर आ रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाडेगांव और कलमगांव के बीच घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 किलो गोमांस और एक स्कूटी जब्त की है। दोनों के खिलाफ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
MP News : जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इसी रूट पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित तस्करी नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
