RJD
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक रविवार को पटना के मौर्या होटल में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता खुद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और संजय यादव भी मौजूद रहे। देशभर से आए करीब 200 डेलिगेट्स और कार्यकारिणी सदस्यों ने शिरकत की।
स्वास्थ्य कारणों और भविष्य की राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए लालू प्रसाद यादव ने अपनी विरासत औपचारिक रूप से छोटे बेटे तेजस्वी को सौंप दी। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे थे। तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर युवाओं को मजबूत संदेश देने की कोशिश की गई है। अब संगठन के अखिल भारतीय स्तर पर प्रमुख फैसले तेजस्वी ही लेंगे।
तेजस्वी की नियुक्ति पर मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती ने खुशी जाहिर की। मीसा ने कहा, “पार्टी अब तेजस्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।” लालू प्रसाद फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन कार्यकारी जिम्मेदारी तेजस्वी के पास होगी।
आने वाले दिनों में पार्टी में और बदलाव संभव हैं। प्रदेश स्तर पर युवा कार्यकारी अध्यक्ष और प्रधान महासचिव पद पर अल्पसंख्यक या सीमांचल से आने वाले नेता की नियुक्ति हो सकती है।
