CG Accident : सक्ती। डभरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक अनूप दास महंत की मौत हो गई। हादसा डभरा-खरसिया मुख्य मार्ग पर, छुहिपाली गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, अनूप दास महंत रायगढ़ जिले के देवरी के निवासी थे और दोपहर के समय बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
CG Accident : इसी दौरान मिट्टी फिलिंग कार्य में लगे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक मौके पर ही दम तोड़ गया। बताया जा रहा है कि अनूप दास महंत डभरा स्थित शिवशक्ति एग्रीटेक कार्यालय के ओपनिंग कार्यक्रम में ग्रुप के साथ शामिल होने आए थे।
CG Accident : हादसे की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। साथ ही दुर्घटनास्थल से ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
