CG Suspend
CG Suspend : जगदलपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में गंभीर लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने सहायक शिक्षक विवेक राणा को निलंबित कर दिया है। मामला बकावंड विकासखंड की प्राथमिक शाला बड़ेपारा, छोटेदेवड़ा से जुड़ा है। सहायक शिक्षक राणा को मतदान केंद्र क्रमांक 198 के अंतर्गत नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस तामील कराने का जिम्मा सौंपा गया था।
CG Suspend : लेकिन नोटिस प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने इसे संबंधित मतदाताओं तक नहीं पहुंचाया, जिससे SIR का कार्य प्रभावित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे शासकीय कर्तव्य में घोर लापरवाही और उदासीनता माना और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान राणा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोहण्डीगुड़ा रहेगा और वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने के पात्र होंगे।
