Share Market
Share Market: मुंबई: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत लुढ़ककर 82,180.47 पर और एनएसई निफ्टी 353 अंक या 1.38 प्रतिशत टूटकर 25,232.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1235 अंक तक गिरकर 82,010.58 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
Share Market: इस तेज गिरावट से निवेशकों की पूंजी को जबरदस्त झटका लगा और बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में करीब 9 लाख करोड़ रुपये घट गया। साल की शुरुआत से अब तक यह नुकसान 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।
Share Market: क्यों गिरा बाजार
गिरावट के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण जिम्मेदार रहे। अमेरिका-यूरोप के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ नीतियों की अनिश्चितता ने वैश्विक बाजारों में बेचैनी पैदा की। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार दसवें सत्र में बिकवाली जारी रखी और एक दिन में 3262 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की। तीसरी तिमाही के कॉर्पोरेट नतीजे, खासकर आईटी कंपनियों जैसे विप्रो के कमजोर प्रदर्शन ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया। एशियाई बाजारों की कमजोरी और अमेरिकी फ्यूचर्स में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट ने भी नकारात्मक माहौल बनाया।
Share Market: इसके अलावा इंडिया वीआईएक्स में चार प्रतिशत से ज्यादा की तेजी, रुपये का 90.97 के स्तर पर कमजोर होना, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी, अमेरिकी नीतियों से जुड़ी अनिश्चितता, निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी का दबाव और पीएसयू बैंक शेयरों में भारी बिकवाली ने गिरावट को और गहरा कर दिया। निवेशक अब आगे वैश्विक संकेतों पर नजर रखे हुए हैं।
