MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया मध्यांचल उत्सव-2026 का उद्घाटन, युवाओं को सक्षम बनाने पर जताई प्राथमिकता
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकर लाल सभागार में आयोजित मध्यांचल उत्सव-2026 का सोमवार को उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यांचल स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति का सशक्तिकरण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
MP News : युवा शक्ति को सक्षम बनाना सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहाँ बेरोजगारी सबसे कम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार युवाओं को जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बनाने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे कृषि, टेक्नोलॉजी, चिकित्सा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य नवाचारों में दक्षता हासिल करें और प्रदेश व देश के विकास में योगदान दें।
MP News : राज्य की उपलब्धियां और विकास योजनाएं
डॉ. यादव ने प्रदेश में हुई विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई है और अगले पांच वर्षों में राज्य का बजट दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल के तहत अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, ताकि नीट उत्तीर्ण छात्रों के माध्यम से चिकित्सकों की संख्या बढ़ सके।
उन्होंने यह भी बताया कि टेक्सटाइल उद्योग में श्रमिकों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश बिजली सरप्लस राज्य बन चुका है और रिन्यूएबल एनर्जी में सबसे कम दर (2 रुपये 10 पैसे) पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। माइनिंग सेक्टर में तेजी और जैव विविधता के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति भी उल्लेखनीय है।
MP News : निवेश और पर्यटन को बढ़ावा
डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल के बड़े तालाब में शिकारे चलाए जा रहे हैं, वहीं फिल्म और पर्यटन नीति के माध्यम से निवेशकों और युवाओं को विशेष लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार संगठित होकर सकारात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं और प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान दें।
