UP Accident : कोहरे ने मचाया यूपी की सड़कों पर कोहराम, 5 की मौत; 50 से ज्यादा घायल
UP Accident : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक भीषण दुर्घटनाएं सामने आई हैं। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बाराबंकी, बरेली, श्रावस्ती, महाराजगंज और इटावा समेत कई जिलों में 40 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।
इन हादसों में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घने कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। ऐसे में वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे हैं, इसके बावजूद हादसे हो रहे हैं। ठंड और कोहरे का प्रकोप प्रदेशभर में लगातार बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
मुरादाबाद में हाईवे पर भीषण टक्कर
मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर लोदीपुर राजपूत गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। आगे चल रहे कैंटर में पीछे से एक कंटेनर ने तेज टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर के पीछे चल रही चार कारें भी आपस में भिड़ गईं। हादसा इतना भयावह था कि एक कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में हरिद्वार निवासी कंटेनर चालक कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाड़ी काटकर निकाला गया चालक, इलाज के दौरान मौत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। दुर्घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बरेली में 13 वाहन आपस में भिड़े
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते रोडवेज बस समेत करीब 13 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
बाराबंकी में लखनऊ–बहराइच हाईवे पर हादसा
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ–बहराइच हाईवे पर हरी नारायणपुर मोड़ के पास इनोवा और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस भी दुर्घटनाग्रस्त कारों से टकरा गई। इस हादसे में गोंडा निवासी 38 वर्षीय देवेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इटावा, श्रावस्ती और अमेठी में भी हादसे
इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते यात्री बस और ट्राले की टक्कर हो गई, जिसमें बस चालक, कंडक्टर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं श्रावस्ती में बाबागंज से मल्हीपुर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई, हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में गौरीगंज–रायबरेली मार्ग पर गुवावा मोड़ के पास रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
