SSC GD Constable Result
SSC GD Constable Result: नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2025 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), असम राइफल्स, सिक्रेट सर्विस फोर्स (SSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कुल 53,690 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जानी हैं। चयनित अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC GD Constable Result: परीक्षा प्रक्रिया की शुरुआत 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से हुई थी। इसके परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किए गए, जिसमें 3,94,121 उम्मीदवार (पुरुष-3,53,908 और महिला-40,213) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए क्वालीफाई किए गए।
SSC GD Constable Result: इसके बाद 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक PET/PST आयोजित की गई। इसका रिजल्ट 13 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ, जिसमें 95,575 उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME), दस्तावेज सत्यापन (DV) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (RME) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
SSC GD Constable Result: अंतिम चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 48,113 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 4,817 महिला और 43,296 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इनका विभिन्न बलों में अस्थायी आवंटन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी होने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर नियमित अपडेट देखते रहें।
