CG News : बालोद। जिले के कुसुमकसा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के तालाब में एक युवक की तैरती हुई लाश देखी गई। तालाब में शव दिखाई देने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही राजहरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
CG News : पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम चिपरा निवासी 28 वर्षीय चंद्रप्रकाश ठाकुर के रूप में हुई है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल छा गया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि युवक तालाब तक कैसे पहुंचा। राजहरा थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच जारी है।
