MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए जब्त किए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान यह रकम बरामद हुई और पैसे लेकर जा रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।
MP News : जानकारी के अनुसार, कनाडिया पुलिस चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कार की डिक्की से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब पुलिस ने युवकों से इस राशि के बारे में पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
MP News : पुलिस ने बरामद रकम को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह की अवैध लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखने का भरोसा दिलाया है।
