MP Crime : अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लखविन्दर सिंह अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपए देने बाइक से जा रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
MP Crime : वारदात की पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की मोहरी रोड के पास स्थित तमोइया पेट्रोल पंप के निकट हुई। बदमाशों ने जमीन की जानकारी मांगने के बहाने युवक को रोका और उसके बैग को हथिया लिया। मिर्च पड़ने के बाद लखविन्दर छटपटाते हुए गिर पड़े।
MP Crime : स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
