New Year 2026 Celebration: अयोध्या-काशी में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम के दर्शन में 2 घंटे लग रहे, ओंकारेश्वर में VIP दर्शन बंद; बांकेबिहारी न आने की अपील
New Year 2026 Celebration: अयोध्या-काशी। नए साल से पहले देशभर के धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। वहीं पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 2–2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है।
New Year 2026 Celebration: राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी जी के डेढ़ से दो घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन हो रहे हैं। बढ़ती भीड़ के चलते मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में VIP दर्शन बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के काशी, अयोध्या, मथुरा में महाकुंभ जैसी भीड़ नजर आ रही है।
New Year 2026 Celebration: राधारानी की नगरी बरसाना की गलियां और मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भरे नजर आए। उज्जैन के कालभैरव मंदिर में नए साल पर 10 लाख भक्त आने की उम्मीद है। नए साल से पहले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है।
