Ghar Kab Aaoge Teaser Out: 28 साल बाद फिर लौटा ‘संदेशा’, Border 2 के ‘घर कब आओगे’ का टीजर देख फैंस हुए इमोशनल
Ghar Kab Aaoge Teaser Out: मुंबई। देशभक्ति सिनेमा की पहचान बन चुकी जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के 28 साल बाद उसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं को झकझोरने आ रहा है। फिल्म का टीजर पहले ही उत्सुकता बढ़ा चुका है और अब इसका पहला गाना ‘घर कब आओगे’ सामने आ गया है, जिसने रिलीज होते ही फैंस को इमोशनल कर दिया है।
यह गाना सालों पहले मशहूर हुए ‘संदेशे आते हैं’ की याद ताजा करता है, जिसने सैनिकों की पीड़ा, परिवार से दूरी और देश के लिए बलिदान की भावना को अमर बना दिया था। इस बार मेकर्स ने उसी गीत की आत्मा को बरकरार रखते हुए उसका एक्सटेंडेड और नया वर्जन पेश किया है। गाने का नाम बदलकर ‘घर कब आओगे’ रखा गया है, जो सैनिकों की दिल से निकली पुकार को और गहराई देता है।
चार सितारों पर फिल्माया गया गाना
‘घर कब आओगे’ को फिल्म के चार अहम किरदारों सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी पर फिल्माया गया है। गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। खास बात यह है कि ओरिजिनल गाने का हिस्सा रहे सोनू निगम इस नए वर्जन में भी नजर आ रहे हैं, जिससे गाने की भावनात्मक गहराई और बढ़ गई है।
1971 के युद्ध की गाथा फिर बड़े पर्दे पर
‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को नए अंदाज में पेश करेगी। फिल्म में भारतीय सैनिकों के साहस, त्याग और जज्बे को आधुनिक तकनीक और नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ दिखाया जाएगा।
इस दिन होगी रिलीज
देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ‘घर कब आओगे’ के टीजर ने यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि यादों, भावनाओं और देशभक्ति का एक नया अध्याय साबित होने वाली है।
