CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए शक्तिशाली आईईडी बरामद किए गए, जिन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
CG News : भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कांडलापर्ती इलाके में केरिपु (CRPF) की 214वीं वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान करीब 5 किलो वजनी आईईडी बरामद किया। वहीं गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा–पेद्दाकोरमा इलाके में डीआरजी और बीडीएस टीम ने 10 किलो का आईईडी खोजकर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट किया।
CG News : सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ माओवादियों की संचार सामग्री, वर्दी और अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इन बरामदगियों से माओवादियों की क्षेत्र में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।
CG News : दोनों अभियानों में सुरक्षा बलों की त्वरित और सजग कार्रवाई से माओवादियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान को और तेज कर दिया है।
