MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए गर्व का मौका है। राज्य का राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के राष्ट्रीय ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (CCS) सर्वे 2025 में लगातार दूसरी बार देश में नंबर-1 का दर्जा हासिल किया है। इसके साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट ने भी टॉप रैंकिंग प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। दोनों एयरपोर्ट्स ने यात्रियों से मिले फीडबैक में उच्चतम अंक हासिल किए हैं।
MP News : सर्वे के अनुसार देश के 58 हवाई अड्डों पर यात्रियों का फीडबैक लिया गया। पहली राउंड (जनवरी-जून 2025) में भोपाल और खजुराहो ने परफेक्ट 5/5 स्कोर हासिल किया, जबकि दूसरी राउंड (जुलाई-दिसंबर 2025) में दोनों ने 4.99/5 अंक प्राप्त किए। भोपाल एयरपोर्ट श्रेणी-3 (15 लाख से अधिक यात्री वाली) में टॉप पर रहा। इसी सर्वे में ग्वालियर एयरपोर्ट ने छठवां और जबलपुर एयरपोर्ट ने सातवां स्थान हासिल किया। इंदौर एयरपोर्ट इस बार सर्वे में शामिल नहीं था।
MP News : यह उपलब्धि एयरपोर्ट स्टाफ की मेहनत, बेहतर सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और यात्रियों के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं का परिणाम है। यात्रियों ने पार्किंग, ट्रॉली, सुरक्षा जांच, फूड सुविधाओं और स्टाफ के व्यवहार पर पूरा भरोसा जताया है। मध्यप्रदेश के चार प्रमुख एयरपोर्ट्स का टॉप-10 में शामिल होना प्रदेश में हवाई सुविधाओं के तेजी से विकास और यात्रियों की संतुष्टि को दर्शाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






