Syria Mosque Blast
Syria Mosque Blast: होम्स। सीरिया के होम्स प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए भीषण धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, यह विस्फोट होम्स शहर के वादी अल-दहब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद में हुआ। धमाके के समय मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद थे। इस आतंकी हमले में कम से कम छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Syria Mosque Blast: धमाके के बाद सामने आए वीडियो और तस्वीरों में अफरातफरी का मंजर साफ दिखाई देता है। विस्फोट के तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई घायल नमाजियों को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जबकि कुछ को चादरों में लपेटकर बाहर निकाला गया। मस्जिद के भीतर मलबा बिखरा पड़ा था और धार्मिक किताबें व नमाज की दरियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
Syria Mosque Blast: प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हमला आत्मघाती हो सकता है या फिर मस्जिद परिसर में पहले से विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। धमाका मस्जिद के मुख्य नमाज हॉल के एक कोने में हुआ, जिससे दीवार में गहरा गड्ढा बन गया। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंदर मौजूद सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Syria Mosque Blast: हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।
Syria Mosque Blast: विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले से सीरिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। होम्स शहर में अलावाइट, सुन्नी मुस्लिम और ईसाई समुदायों की मिश्रित आबादी रहती है। जिस मस्जिद को निशाना बनाया गया है, उसे अलावाइट या नुसैरी समुदाय से जुड़ा बताया जा रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
Syria Mosque Blast: गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीरिया में आतंकी संगठन ISIS की गतिविधियों में फिर से तेजी देखी गई है। कुछ समय पहले सीरियाई सेना ने अलेप्पो के पास एक अभियान में ISIS के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अमेरिका ने भी हाल ही में सीरिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। ऐसे में होम्स में हुआ यह हमला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






