CG News : सरगुजा। सोशल मीडिया पर मंत्री और विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को महंगा पड़ गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और क्षेत्रीय विधायकों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने अकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, अकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और स्थानीय विधायक के खिलाफ मर्यादाहीन और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो पोस्ट किए थे, जो तेजी से वायरल हुए। इन पोस्ट को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर नाराजगी सामने आई थी।
CG News : सीतापुर थाना पुलिस ने बताया कि अकांक्षा टोप्पो पर आरोप है कि वह पत्रकार नहीं होने के बावजूद स्वयं को पत्रकार के रूप में प्रस्तुत कर रही थीं और सोशल मीडिया के माध्यम से कथित तौर पर झूठी व भ्रामक जानकारियां फैला रही थीं। इससे न केवल सोशल मीडिया का दुरुपयोग हुआ, बल्कि आमजन के बीच भी गलत संदेश गया।
CG News : पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अकांक्षा टोप्पो के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में इस तरह के मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वर्तमान प्रकरण में उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासकीय भूमि से जुड़े मुद्दे पर कथित रूप से तथ्यहीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






