MP Crime : धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। औद्योगिक नगर पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना क्षेत्र स्थित मनवानी कॉलोनी में बुधवार रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
MP Crime : थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक अक्षय और उसके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान अनिल ने घर में रखे चाकू से अक्षय की गर्दन पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP Crime : हत्या के बाद आरोपी ने शव को मकान की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया, ताकि घटना को हादसा बताया जा सके। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल मृतक के मकान में किराए से रहता था। शराब पीने, दोस्तों को कमरे में बुलाने और आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते दोनों के बीच तनाव बना रहता था। इसी रंजिश में आकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
MP Crime : पत्नी से अलग रहता था आरोपी-
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल विश्वकर्मा शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी कई वर्षों से उसके साथ नहीं रह रही थी। वह अकेला जीवन बिता रहा था। पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






