MP News : बालाघाट। सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सामने आया है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरपड़िया के सचिव एवं ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
MP News : जानकारी के अनुसार, फरियादी अंकुश चौकसे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत मिली जमीन पर निर्माण कार्य करवाना चाहता था। इसके लिए उसने ग्राम पंचायत से एनओसी (NOC) की मांग की थी। आरोप है कि सचिव योगेश हिरवाने ने एनओसी जारी करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की।
MP News : जैसे ही आरोपी सचिव ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी सचिव को विधिक कार्रवाई के लिए बैहर मुख्यालय लाया गया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में आक्रोश के साथ राहत की भावना भी देखने को मिली।
