Share Market
Share Market: मुंबई: वैश्विक बाजारों की सकारात्मक धारणा के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। अमेरिकी शटडाउन समाप्ति की उम्मीदों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की संभावनाओं से निवेशकों का जोश बढ़ा। हालांकि, डॉलर की मजबूती व कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से रुपया 16 पैसे गिरकर 88.66 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 595.19 अंक (0.71%) उछलकर 84,466.51 पर बंद हुआ, जो कारोबार में 780.69 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 84,652.01 के उच्च स्तर को छू चुका था। एनएसई निफ्टी 180.85 अंक (0.70%) चढ़कर 25,875.80 पर समाप्त हुआ, जिसमें 239.60 अंक (0.93%) की तेजी से 25,934.55 का शिखर छुआ। लगभग 2381 शेयर लाभ में रहे।
Share Market: सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ट्रेंट, रिलायंस, अल्ट्राटेक, सन फार्मा, इटरनल, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभकर्ता रहे। वहीं, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स (पीवी व सीवी), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक व पावरग्रिड नुकसान में रहे।
Share Market: एशियाई बाजारों में कोस्पी, हैंगसेंग व निक्केई हरे निशान में बंद हुए, जबकि शंघाई लाल। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 0.84% गिरकर 64.61 डॉलर प्रति बैरल पर। मंगलवार को एफआईआई ने 803 करोड़ बेचे, डीआईआई ने 2,188 करोड़ खरीदे।
