Raipur City News
Raipur City News: रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 76 यात्री आवास क्षेत्र विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना में दपूमरे में केवल रायपुर को शामिल किया है। वैष्णव ने कहा- 2026 के त्योहारी सीज़न से पहले नए यात्री आवास क्षेत्रों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Raipur City News: नए यात्री आवास क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी और इनका स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय छठ पूजा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री आवास क्षेत्र की सफलता के बाद लिया गया है। देशभर में नियोजित यात्री आवास क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और इनका स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्माण किया जाएगा।
